5 SIP जहां 500 रुपए महीने से चालू कर सकते हैं
5 SIP invest every month only 500 rupees
1. DSP top 100 equity fund
DSP top 100 equity fund पिछले कुछ सालों अच्छा
return दे रहा है अगर आप इसमें 3 साल पहले 1 लाख invest
किए होते तो यह आज 1.3 लाख तक होता |
SIP शुरु करने के लिए न्यूनतम amount 500 तक कि है
आप इसमें हर महीने 500 रुपए invest कर सकते हैं|
Fund की टॉप होल्डिंग में HDFC Bank , ICIC Bank
Bajaj finance और Reliance industries जैसी कंपनी शामिल है|
Growth plan की नेट assets वैल्यू 228.31 रूपये है, जबकि डिविडेंड प्लान की एनएवी 19.10 रूपये है अगर आप इसे लंबी अवधी के लिए देख रहे है तो यह डीएसपी टॉप 100 एक्टिव फंड एक अच्छा विकल्प होगा
2.SBI bluechip fund
SBI bluechip fund एक ऐसा फंड है जिसने कुछ सालों से
अच्छा results दिया है इसी फंड के माध्यम से निवेश करने के लिए न्यूनतम SIP ₹500 की है लेकिन निवेश शुरुआती राशि 5000 की है
Fund ने एक साल में 14.36 फीसदी तक return दिया है जबकि सालाना आधार पर रिटर्न 9.38 फीसदी रहा है बाजार लगातार ऊपर की ओर जा रहा है उम्मीद है कि फोन अच्छा रिटर्न दे
SBI bluechip fund में HDFC bank , ICICI bank, ITC
लार्सन एंड टुब्रो और नेस्ले इंडिया जैसी नाम की होल्डिंग है यदि आप एक साल की अवधि से पहले पैसे निकाल लेते हैं तो exit load लगता है
3. Nippan india large cap
Nippan india large cap ऐसा फंड है जहा आप ₹100 की बहुत छोटी राशि पर निवेश स्टार्ट कर सकते हैं 3 साल पहले निवेश की गई राशि एक लाख से अब 137000 हो गई हैं
इस फंड को वैल्यू रिसर्च online से 4 स्टार की काफी अच्छी रेटिंग मिली है
पोर्टफोलियो में टॉप 10 share में फंड के पोर्टफोलियो का 50% शामिल हैं| फिर से आधिकांश अन्य fund ki तरह पोर्टफोलियो में state bank of india , ICICI bank, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस जैसे ज्यादा रिटर्न वाले शेयर शामिल हैं|
4.exis bluechip fund
Exis bluechip fund यह एक और फंड है जहां आप ₹5000 रूपये से शुरुआती राशि के साथ स्टार कर सकते है हर महीने ₹500 रूपये की छोटी राशि के साथ निवेश कर सकते हैं पिछले कुछ वर्षों के ठोस प्रदर्शन के कारण इस fund को क्रिस्टल और वैल्यू रिसर्च से 5 ⭐ रेटिंग मिली है|
इस fund को कोटक महिंद्रा बैंक ICICI bank ,HDFC Bank और रिलायंस इंडस्ट्रीज में होल्डिंग है एक्सिस ब्लूचिप फंड में 3 साल पहले इनवेस्ट किए गए ₹100000 की राशि अब ₹166000 हैं पिछले 3 वर्षों में ₹10000 का मासिक SIP बढ़कर 4.48 lakh हो जाएगा|
5.ICICI प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड
ICICI prudential bluechip फंड यह एक और फंड है इसमें कुछ वर्षों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया पिछले 3 सालों में 10.32 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है
कोई भी 100रूपये की छोटी राशि राशि के साथ फंड में शुरुआत कर सकते हैं और उसके बाद व्यवस्थित निवेश योजना के माध्यम से हर महीने ₹100 की राशि प्राप्त कर सकता है फंड को वैल्यू रिसर्च द्वारा 4 स्टार रेटिंग में देखने को मिली है और पिछले ट्रैक रिपोर्ट के आधार पर अच्छा प्रदर्शन किया है
लंबी अवधि के नजरिए वाले निवेशक फंड में में खरीदारी कर सकते हैं अगले वित्तीय वर्ष के विकल्पन चुनना बेहतर होगा बेहतर होगा, क्योंकि निवेशकों के हाथ में डिविडेंड पर टैक्स नहीं लगेगा यह म्यूचुअल और इक्विटी शेयर दोनो के लिए सही है|
Post a Comment