SSC MTS, Havaldar Recruitment 2023 1558 पदों पर भर्ती के रजिस्ट्रेशन शुरू आज से ,21 जुलाई तक करें आवेदन
SSC,MTS,Havaldar recruitment 2023
1558 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
कर्मचारी चयन आयोग SSC ने ऑफिशियल वेबसाइट पर मल्टी टास्किंग (गैर तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC and CBN) परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी | इसके तहत 1558 पद की पूर्ति की जाएगी |इनमे से 1198 MTS के और 360 पद CBIC और CBN में हवलदार की है| पदो में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2023 की है|
SSC द्वारा जारी नोटिस के अनुसार , आयोग MTS हवलदार पदों के लिए सितंबर 2023 में लिखित में परीक्षा आयोजित करेगा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी MTS नोटिफिकेशन PDF SSC.nic in पर अपलोड कर दी गई हैं|
Application fees
SSC, MTS परीक्षा 2023 के लिए यह फीस 100 रूपये है|
SSC/ST ,PWD, भूतपूर्व सैनिक एवम् महिला वर्ग को फीस में छूट दी गई हैं|
Education qualification
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी और 12वी पास होना चाहिए|
Age limit
उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |हालाकि CBIC, CBN में होने वाले हवलदार पदों की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए| आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमो के अनुसार छूट दी जाएगी|
सैलरी
18000 से 22000 रूपये
ऐसे करें आवेदन
* SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाए|
* होम पेज पर अप्लाई टैब पर क्लिक करें|
* SSC ,MTS भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें|
* जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें|
* भरी हुई जानकारी चेक करे और सबमिट करें|
* इसका एक प्रिंटआउट लेकर रखे|
Post a Comment